Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी(शुक्रवार) से सिडनी(Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. जिसमे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन सिर्फ़ 185 रन पर ढेर हो गई. स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 था. आज दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम को तीसरा झटका लगा हैं. मोहम्मद सिराज ने सैम कोनस्टास को आउट कर पवेलियन भेज दिया है. खबर लिखें जानें तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35-3 (11.2 था.
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
5TH Test. WICKET! 11.2: Sam Konstas 23(38) ct Yashasvi Jaiswal b Mohammed Siraj, Australia 35/3 https://t.co/cDVkwfEkKm #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
australia-suffered-the-third-blow-in-the-first-innings-mohammed-siraj-dismissed-sam-constas