
इंग्लैंड अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19(Photo Credit: X/@BCCI)
Where to Watch England Under 19 National Cricket Team vs India Under 19 National Cricket Team Match Live Telecast: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई( शनिवार) से इंग्लैंड के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम (Kent County Cricket Ground, Beckenham) में खेला जा जा रहा हैं. जिसके पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 88 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 450 रन बना लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और ओपनर वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. भारतीय अंडर19 टीम ने पहले दिन 7 विकेट खोकर बनाए 450 रन, कप्तान आयुष म्हात्रे ने ठोका शतक, इंग्लैंड गेंदबाज़ों की हालत खराब
इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने मोर्चा संभालते हुए 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने विहान मल्होत्रा (67 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की अहम साझेदारी की. मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंडू (90 रन) और राहुल कुमार (85 रन) ने तेज़ी से रन बनाते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. अंत में आरएस अम्बरीश 31 और हेनिल पटेल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की गेंदबाज़ी फीकी रही. जैक होम, अलेक्स ग्रीन और आर्ची वॉन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राल्फी एल्बर्ट को एक सफलता मिली. बाकी गेंदबाज़ खासा प्रभावित नहीं कर सके. भारत की नज़र अब 500 के पार पहुंचने पर होगी.
भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहले यूथ टेस्ट 2025 के दूसरे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 12 जुलाईश्( शनिवार) से इंग्लैंड के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में खेला जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन का खेल 13 जुलाई(रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहले यूथ टेस्ट 2025 के दूसरे दिन का खेल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण किसी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग संबंधित डिटेल्स के लिए ज्निचें स्क्रॉल करें.
भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 पहले यूथ टेस्ट 2025 के दूसरे दिन का खेल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 टेस्ट मुकाबले को फैंस England and Wales Cricket Board (ECB) के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पूरी तरह फ्री है, और इसे मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है. इसके लिए केवल इंटरनेट कनेक्शन और यूट्यूब एक्सेस होना जरूरी है.