टीम इंडिया ए (Photo Credits: Twitter)
India A National Cricket Team vs AFG A National Cricket Team Preview: भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला जाएगा. इस साल सीनियर टीमें चार बार आमने-सामने हो चुकी हैं, अफगानिस्तान ए और भारत ए 25 अक्टूबर को एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. सीनियर टीम ने अभी तक भारत को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं हराया है, ऐसे में अफगानिस्तान ए शुक्रवार को अल अमराट में भारत ए को हराकर बड़ा मुकाम हासिल करना चाहेगी. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज दिखाएंगे अपना दमखम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
हालांकि, इस तथ्य से कोई इंकार नहीं कर सकता कि टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम के खिलाफ अफगानों के लिए जीतना आसान नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मैचों के मामले में, कुछ अफगान खिलाड़ी अपने भारतीय समकक्षों से अधिक संख्या में हैं, लेकिन भारतीयों का इंडियन प्रीमियर लीग का अनुभव उन्हें काफी अलग बनाता है.
टी20 में भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स(IND A vs AFG A Head To Head): भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए अबतक टी20 फॉर्मेट में एक भी मुकाबला नहीं खेला गया हैं. साउथ अफ्रीका ए टीम ट्राई-सीरीज टूर्नामेंट 2017 में भारत ए और अफगानिस्तान ए की टीमें सिर्फ दो बार आमने-सामने हुई हैं. दोनों वनडे मैचों में भारत ए ने क्रमश: 113 रन और सात विकेट से जीत दर्ज की.
भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए मुकाबले में प्रमुख खिलाड़ी (Key Players): तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अंशुल कंबोज, सेदिकुल्लाह अटल, नुमान शाह, अब्दुल रहमान ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है.
भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान मुकाबले में मिनी-बैटल (Mini Battle): टीम इंडिया ए और अफ़ग़ानिस्तान ए के बीच खेले जानें वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले में कई मिनी बैटल देखने को मिल सकता है. अभिषेक शर्मा बनाम अब्दुल रहमान एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसका प्रशंसक उत्सुकता से इंतजार कर रहे होंगे. रसिख सलाम और सेदिकुल्लाह अटल के बीच की लड़ाई भी होगी. ये दोनों मिनी मुकाबले मैच का नतीजा तय कर सकते हैं. इसके अलावा दोनों कप्तानों तिलक वर्मा और बासिल हमीद के बीच भी सबसे ज्यादा रन बनाने और अपने टीम को जीत दिलाने की अलग जंग छिड़ेगी.
भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए मैच कब और कहां आयोजित किया जाएगा?
भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अफ़ग़ानिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 में भारतीय समयानुसार शाम 07:00 PM बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 06:30 PM बजे होगा.
भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, जो भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण अपने टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 पर उपलब्ध कराएगा. फैंस भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए मैच का सीधा प्रसारण ऑनलाइन डिज्नी+ हॉटस्टार( Disney+ Hotstar) और फैनकोड ऐप(FanCode App) और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्मार्ट टीवी पर भी फैनकोड की एप पर ये मैच देख सकते हैं.
भारत ए बनाम अफ़ग़ानिस्तान ए दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, राहुल चाहर, अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम
अफ़ग़ानिस्तान एराष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, दरविश रसूली (कप्तान), नुमान शाह (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, शराफुद्दीन अशरफ, नांगेयालिया खारोटे, करीम जनत, कैस अहमद, अब्दुल रहमान, फरीदून दाऊदजई