
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मिलकर करेंगे. अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से टीम इंडिया (Team India) का एलान नहीं किया गया है. अब बीसीसीआई टीम इंडिया का एलान करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. कल यानी 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के एलान किया जाएगा. ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इन कप्तानों का रहा बोलबाला, रहे सबसे कामयाब कप्तान, देखें आंकड़े
सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाला हैं. यह कॉन्फ्रेंस दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे होगी. इस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर नजर आएंगे.
बता दें कि भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. हालांकि, यदि भारत इन मैचों में क्वालीफाई नहीं करता है, तो ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किए जाएंगे.
फरवरी-मार्च में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा हैं, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 09 मार्च को होगा. इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी शामिल है. टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन
अब तक कुल आठ एडिशन खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 और 2009 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. टीम इंडिया भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन नहीं बन पाई थीं. साल 2013 में टीम इंडिया विजेता रही थी लेकिन साल 2002 में उसे श्रीलंका के साथ खिताब साझा करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है.