Harry Maguire Plays Football On Streets of Mumbai: इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर हैरी मैग्वायर इन दिनों भारत दौरे पर हैं. यूरोपा लीग 2024-25 फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलने के बाद मैग्वायर अब ऑफ-सीज़न में अपने साथी खिलाड़ियों डिओगो डालोट और आंद्रे ओनाना के साथ एक कमर्शियल टूर पर भारत आए हैं. इस दौरे की शुरुआत मुंबई से हुई, जहां उन्हें स्थानीय बच्चों के साथ गलियों में फुटबॉल खेलते देखा गया। हैरी मैग्वायर का यह सादगी भरा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मुंबई की गलियों में बच्चों संग फुटबॉल खेलते दिखे हैरी मैग्वायर
Harry Maguire playing football in Mumbai 🤩@ManUtd | @HarryMaguire93 pic.twitter.com/amMsugFQHL
— Premier League India (@PLforIndia) May 29, 2025
harry-maguire-was-seen-playing-football-with-children-in-the-streets-of-mumbai-the-star-player-dominated-india-on-manchester-united-tour