Fans Sing Vande Mataram With India Women’s Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीत लिया. यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल रहा, क्योंकि दो बार असफल रहने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे प्रयास में यह सपना पूरा किया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में जब भारतीय खिलाड़ी अपनी जीत का जश्न मना रही थीं, तब स्टेडियम में डीजे ने ‘वंदे मातरम’ गीत बजाया। पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस गीत को गुनगुनाने लगे. यह पल बेहद भावुक था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
स्टेडियम में गूंजा ‘वंदे मातरम’
DY पाटिल क्रिकेट अकादमी में फैंस ने गाया वंदे मातरम
Mumbai crowd singing Vande Mataram after victory is my most favorite part. Instant Goosebumps. pic.twitter.com/Mop1a2v4AZ
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) November 2, 2025
vande-mataram-echoed-through-the-stadium-after-indias-historic-win-fans-joined-the-womens-world-cup-champions-in-singing-the-song-watch-the-video

