इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)
England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, 5th T20I Match 2025 Birmingham Pitch Report: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 12 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में भारतीय समयानुसार देर रात 11:00 बजे से खेला जाएगा. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया. पहली बार वहां टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ अपने नाम की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के हाथों में हैं. यह भी पढ़ें: India Women vs England Women, 5th T20I Match 2025 Toss Winner Prediction: इंग्लैंड बनाम टीम इंडिया के बीच चौथे टी20 मुकाबले में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
चौथे टी20 मुकाबले का हाल
चौथे टी20 मुकाबले में मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 126 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और कसी हुई गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 2 से ज्यादा मैचों की कोई द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुई पिछली छह टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हर बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब सभी की निगाहें आखिरी मुकाबले पर टिकी हैं. इस मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से जीतने की कोशिश करेगी. इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका 16 जुलाई से साउथैम्पटन में आगाज होगा. इस सीरीज में भी टीम इंडिया अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.
इंग्लैंड बनाम भारत हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND-W vs ENG-W Head To Head)
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अभी तक कुल 34 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम की टीम ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज 11 मैचों में जीत नसीब हुई हैं. इस तरह से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है.
एजबेस्टन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Edgbaston Pitch Report)
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 12 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. एजबेस्टन स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम में रन चेज करना ज्यादा पसंद करती है. इस मैदान पर अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, छह बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन रहा है, इस मैदान पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2023 में खेला गया था. पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम का पूरा साथ मिलेगा. घास और शुरुआती नमी की वजह से गेंदबाजी आसान रहेगी. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
इंग्लैंड: डैनी व्याट-हॉज, टैमी ब्यूमोंट, ऐलिस कैप्सी, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), चार्ली डीन, पेगे स्कोल्फ़ील्ड, लॉरेन बेल, इस्सी वोंग.
टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और श्री चारानी.
नोट: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

