DPL T20 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को आगामी डीपीएल टी20 2025 (दिल्ली प्रीमियर लीग) के लिए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. 23 वर्षीय हर्षित राणा अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 34 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं और टीम इंडिया की ओर से तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. डीपीएल टी20 2025 इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण है, जिसमें हर्षित राणा को पहले ही नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने रिटेन कर लिया था। इस बार वह पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी की कप्तानी करते नजर आएंगे.
हर्षित राणा को नियुक्त किया गया न्यू नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का कप्तान
team-india-and-kkr-star-harshit-rana-became-the-captain-of-north-delhi-strikers-for-delhi-premier-league

