Cricket At Olympics (Photo Credits: @iamsaurabh1818/X)
Cricket at Olympics 2028: पेरिस ओलंपिक 2024 बेहद सफल रहा और इसके समापन के साथ ही अगले ओलंपिक खेलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जो वर्ष 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलेस (Los Angeles) में आयोजित होने वाले हैं. एलए ओलंपिक्स 2028 (LA Olympics 2028) में कई नए खेलों को शामिल किया गया है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की मंजूरी मिल चुकी है. इन नए खेलों में क्रिकेट, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश शामिल हैं। इसके साथ ही, आर्चरी स्पर्धा में ‘कंपाउंड मिक्स्ड टीम’ को भी शामिल किया गया है. आगामी ओलंपिक में होगी क्रिकेट की धमाकेदार वापसी, लॉस एंजेलिस के पास पोमेना में खेले जाएंगे मुकाबले, तारीखों का हुआ ऐलान
स्क्वैश और कंपाउंड आर्चरी के साथ-साथ क्रिकेट को भारत के लिए लॉस एंजेलेस ओलंपिक 2028 में गोल्ड मेडल जीतने की बड़ी उम्मीदों में से एक माना जा रहा है. क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए गर्व की बात है और इससे इस खेल को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं. क्रिकेट को इससे पहले 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स (कुआलालंपुर) और 2022 के बर्मिंघम CWG में शामिल किया गया था. इसके अलावा एशियाई खेलों (Asian Games) में भी 2010, 2014 और 2023 में क्रिकेट को T20 फॉर्मेट में खेला गया। अब LA28 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी एक नया अध्याय रचेगी.
ओलंपिक में क्रिकेट टूर्नामेंट का फॉर्मेट
क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी, जो समय के लिहाज़ से कॉम्पैक्ट और दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होता है. पुरुष और महिला वर्ग में कुल 6-6 टीमें भाग लेंगी. हर टीम को 15 सदस्यीय स्क्वाड बनाने की अनुमति होगी. सभी टीमें दो ग्रुप में बांटी जाएंगी, ग्रुप के टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फिर सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें गोल्ड मेडल मैच और हारने वाली टीमें ब्रॉन्ज़ मेडल मैच खेलेंगी.
ओलंपिक में क्रिकेट टूर्नामेंट शेड्यूल और वेन्यू
क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे और 29 जुलाई तक चलेंगे. 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा. ज़्यादातर दिन डबल हेडर मुकाबले होंगे, जिन्हें भारतीय समय अनुसार सुबह 7:00 बजे और रात 9:30 बजे से देखा जा सकेगा. सारे मुकाबले अमेरिका के पोमोना शहर (Pomona), जो लॉस एंजेलेस से 50 किमी दूर है, के Fairgrounds Stadium में खेले जाएंगे. यह 500 एकड़ में फैला स्थायी स्टेडियम है जो अक्सर ट्रेड फेयर, कॉन्सर्ट और खेल आयोजनों के लिए प्रयोग होता है.
ओलंपिक में क्रिकेट मेडल मुकाबले की तारीखें
IOC द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ब्रॉन्ज़ मेडल मैच 20 जुलाई को और फाइनल (गोल्ड मेडल मैच) 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.
ओलंपिक में कौन-कौन सी क्रिकेट टीमें लेंगी हिस्सा?
6 टीमों को क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है, जिसमें मेज़बान अमेरिका को सीधा एंट्री मिल चुकी है. बाकी 5 टीमों का चयन क्वालिफायर या ICC रैंकिंग के आधार पर किया जा सकता है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज़ जैसी बड़ी टीमें शेष 5 स्थानों के लिए प्रमुख दावेदार हैं.
ओलंपिक में क्रिकेट क्वालिफिकेशन प्रक्रिया
ICC के पास 12 पूर्ण सदस्य और 96 एसोसिएट सदस्य हैं. अमेरिका को एकमात्र टीम के रूप में सीधे प्रवेश मिला है. शेष 11 पूर्ण सदस्य और प्रमुख एसोसिएट देश आपस में क्वालिफायर या रैंकिंग के ज़रिए बाकी 5 टीमों की जगह भरेंगे. फिलहाल इस प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. क्रिकेट का LA Olympics 2028 में शामिल होना इस खेल के इतिहास में एक सुनहरा पल है. यह न केवल खेल को वैश्विक स्तर पर नए दर्शक और पहुंच देगा, बल्कि भारत जैसे क्रिकेट-प्रेमी देशों को ओलंपिक पदक जीतने का बड़ा अवसर भी प्रदान करेगा.

