Cricket Is Everyone’s Game: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार इतिहास रच दिया. रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद करोड़ों भारतीयों ने वर्षों से की थी. फाइनल के आखिरी पलों में जब हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर नादिन डी क्लर्क का शानदार कैच पकड़ा, तो पूरा स्टेडियम झूम उठा. भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, पूर्व दिग्गजों और दर्शकों की आंखें खुशी से नम हो गईं. इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट का एक सुनहरा अध्याय लिखा गया.
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया. अपने 16 साल के करियर का पहला आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने कप के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी टी-शर्ट पर लिखा था—”Cricket is a gentleman’s (struck off) everyone’s game” यानी ‘क्रिकेट सिर्फ सज्जनों का नहीं, सभी का खेल है’. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कुछ सपने एक अरब लोगों के साथ साझा किए जाते हैं, और यही कारण है कि क्रिकेट सभी का खेल है.”
हरमनप्रीत कौर ने दिया मजबूत संदेश
हरमनप्रीत का यह संदेश न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि पूरे खेल जगत के लिए प्रेरणादायक बन गया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अब क्रिकेट में जेंडर की कोई सीमा नहीं रही. यह हर उस इंसान का खेल है जो जुनून और मेहनत से अपने सपनों को सच करना जानता है.
टीम इंडिया की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल था. पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने इस जीत को “महानतम उपलब्धि” बताया और कहा, “इस उपलब्धि के लिए कोई भी तारीफ पर्याप्त नहीं होगी.” पूर्व कप्तान मिथाली राज ने भी टीम के साथ ट्रॉफी उठाकर इस ऐतिहासिक पल का आनंद लिया.
डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद रोहित शर्मा भी इस ऐतिहासिक जीत के साक्षी बने। भारत की जीत के बाद वह भावुक होकर खिलाड़ियों का अभिनंदन करते नजर आए. दिलचस्प बात यह रही कि हरमनप्रीत ने भी लियोनेल मेसी और रोहित शर्मा की तरह ट्रॉफी के साथ सोते हुए तस्वीर साझा कर इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शैफाली वर्मा की तूफानी 87 (78) रन की पारी और दीप्ति शर्मा के 58 रन की मदद से 298/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वूलवर्ड ने 101 (98) रन की शानदार पारी खेली, लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाईं. दीप्ति शर्मा ने आखिरी विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

