CEAT Awards 2025: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट(Joe Root) को 7 अक्टूबर(मंगलवार) को हुए CEAT अवॉर्ड्स 2025 समारोह में पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला. इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस साल सभी प्रारूपों में कुल रन बनाने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है. जो रूट ने 18 मैचों में 1350 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने छह शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं, जबकि उनका शानदार औसत 67.50 रहा है. इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक को पुरुष टेस्ट बल्लेबाज ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
जो रूट को चुना गया बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ़ इयर
Joe Root shines brightest as cricket’s benchmark of excellence with the CEAT Men’s International Cricketer of the Year award.
(CCR2025, CEATCricketAwards2025, CEATCricketRatingAwards2025, CeatCricketRatings, CCR, CEAT, ThisIsRPG) pic.twitter.com/4G3EfPElvW
— CEAT TYRES (@CEATtyres) October 7, 2025
joe-root-named-international-cricketer-of-the-year-english-legend-shines-at-ceat-award

