Tony de Zorzi and Aiden Markram (Photo Credit: X/@ProteasMenCSA)
Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर(मंगलवार) से चट्टोग्राम(Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम(Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी की मजबूत शुरुआत की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, साउथ अफ्रीका ने स्टंप्स तक 81 ओवर में 307/2 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. ओपनिंग में उतरे टोनी डे ज़ोर्ज़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का शतक पूरा किया और वह 141 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. यह भी पढ़ें: चाय ब्रेक तक, दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर जोड़ें 201 रन, टोनी डी ज़ोरज़ी ने जड़ा शतक
पहले विकेट के लिए साउथ अफ्रीका को एक अच्छा साझेदारी का लाभ नहीं मिला, जब कप्तान एडेन मार्करम (33) 17वें ओवर में तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद डे ज़ोर्ज़ी और त्रिस्टन स्टब्स ने जिम्मेदारी उठाई और दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की. त्रिस्टन स्टब्स ने 106 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिसमें उन्होंने 198 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 3 छक्के लगाए. स्टब्स को तैजुल इस्लाम ने 74वें ओवर में बोल्ड कर इस महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा.
बांग्लादेश की गेंदबाजी लाइनअप को इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा. तैजुल इस्लाम ने सबसे प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 30 ओवर में 110 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मेहदी हसन मिराज ने भी 21 ओवरों में 95 रन दिए, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके. वहीं, हसन महमूद और नईद राणा ने क्रमशः 13-13 ओवर किए लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली.
पहले दिन के समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका 307 रन बनाकर एक मजबूत स्थिति में है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से उतरेंगे. अगर बांग्लादेश को इस टेस्ट में वापसी करनी है, तो उन्हें अगले दिन साउथ अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा. पहले दिन का खेल साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा, जिन्होंने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। डे ज़ोर्ज़ी के शानदार शतक और त्रिस्टन स्टब्स के संयमित खेल ने दर्शाया कि वे इस टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप करने का इरादा रखते हैं.