Axar Patel 2nd Wedding Anniversary: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पटेल(Meha Patel) ने 26 जनवरी(रविवार) को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाला पोस्ट शेयर की हैं. यह जोड़ी 26 जनवरी 2023 को वडोदरा में एक पारंपरिक गुजराती समारोह में शादी के बंधन में बंधी थी. इस सालगिरह के साथ-साथ 19 दिसंबर 2024 को उन्होंने अपने पहले बेटे हर्ष का स्वागत भी किया था. इस खास मौके पर, मेहा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों के साथ एक स्नेहपूर्ण कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पति के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को याद किया.
अक्षर पटेल की पत्नी मेहा का पोस्ट
akshar-patels-wife-meha-shared-a-beautiful-picture-on-their-second-wedding-anniversary