![Australia vs India 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में केएल राहुल रच सकतें हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज Australia vs India 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में केएल राहुल रच सकतें हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/12/59-104-380x214.jpg)
Kl rahul (Photo: X)
Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 4th Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ. अब चौथे टेस्ट पर सभी की निगाहें हैं. इस पूरी सीरीज के दौरान केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है. इस बीच अब चौथे टेस्ट में केएल राहुल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका है. आज तक यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं बनाया है. यह भी पढें: Rohit Sharma Injury: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नेट्स में चोटिल हुए रोहित शर्मा; रिपोर्ट्स
केएल राहुल रच सकतें हैं इतिहास
बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मुकाबले को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाएगा. दरअसल क्रिसमस के अगले दिन खेले जाने वाले टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है. भारत ने अब तक कई बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है. जहां केएल राहुल ने दो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा है. हालांकि केएल राहुल अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ देते हैं तो, उनके नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुल तीन शतक हो जाएंगे और वह टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे और सचिन तेंदुलकर के नाम दो बॉक्सिंग डे टेस्ट शतक है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
2 – सचिन तेंदुलकर
2 – अजिंक्य रहाणे
2 – केएल राहुल
1 – डी वेंगसरकर
1 – कपिल देव
1 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
1 – वीरेंद्र सहवाग
1 – विराट कोहली
1 – चेतेश्वर पुजारा
इस सीरीज में केएल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं. तीसरे टेस्ट मैच में भी राहुल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में फैंस को बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक शतक की उम्मीद है. इसके अलावा विराट कोहली ने भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक शतक जड़ा है. ऐसे में इनपर भी सभी की निगाहें होंगी।