Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 4th Test 2024 Day 4 Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज यांनी 29 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रन पर सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी चौथे दिन 369 रनों पर सिमट गई. इस बीच दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को आठवां बड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस 90 गेंदों में 41 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए. खबर लिखे जानें तक में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन था.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का गिरा नौवां विकेट, पैट कमिंस आउट
Jadeja with his first wicket as Pat Cummins is caught at slips by Captain Rohit Sharma.
Live – https://t.co/njfhCncRdL… #AUSvIND pic.twitter.com/SuvgdZTqRE
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
australia-vs-india-4th-test-2024-day-4-live-score-update-australia-loses-ninth-wicket-in-second-innings-ravindra-jadeja-sends-pat-cummins-to-the-pavilion