IPL 2025 (Photo: IPL/BCCI)
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालिया सैन्य कार्रवाई और तनाव के चलते IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब हालात कुछ हद तक सामान्य हो चुके हैं, और इसी के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है. 9 मई(शुक्रवार) को BCCI ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया जा रहा है. यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और सैन्य टकराव को देखते हुए लिया गया था. लेकिन 10 मई (शनिवार) से हालात में धीरे-धीरे सुधार आना शुरू हुआ. दोनों देशों ने शनिवार शाम 5 बजे से संघर्षविराम पर सहमति जताई, हालांकि पाकिस्तान की ओर से बाद में ड्रोन हमलों की खबरें आईं. इसके बावजूद, देर रात से अब तक सीमाई इलाकों में हालात अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण हैं. स्थानीय लोग अब सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं और ब्लैकआउट भी हटाए जा चुके हैं. IPL 2025 फिर से शुरू होने को तैयार? BCCI ने सभी टीमों को इस तारीख तक लौटने का दिया आदेश, विदेशी खिलाड़ियों को भी गया कॉल
IPL को फिर से शुरू करने की जल्दी क्यों?
BCCI को अंदेशा है कि अगर IPL लंबे समय तक स्थगित रहा, तो उसे करीब ₹2000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. यही कारण है कि बोर्ड बाकी बचे मैचों को जल्द से जल्द आयोजित करने की दिशा में काम कर रहा है. IPL 2025 के अभी 16 मुकाबले बाकी हैं और बोर्ड नहीं चाहता कि ये मैच ज्यादा देर तक रुके रहें.
BCCI ने IPL को फिर से शुरू करने के लिए उठाए 4 अहम कदम
1. वेन्यू का पुनर्मूल्यांकन
BCCI अब उन स्थानों को बदलने पर विचार कर रहा है, जहां सुरक्षा जोखिम अधिक हैं. विशेष रूप से धर्मशाला जैसे संवेदनशील इलाकों से मैचों को हटाकर कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे सुरक्षित और बड़े शहरों में शिफ्ट किया जा सकता है. इससे न केवल खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि लॉजिस्टिक चुनौतियों को भी कम किया जा सकेगा.
2. सरकारी एजेंसियों से समन्वय
BCCI, भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में है ताकि IPL को फिर से शुरू करने के लिए सभी जरूरी अनुमति और सुरक्षा सहायता मिल सके. खासकर जब देश की सुरक्षा प्राथमिकता बनी हुई है, ऐसे में बोर्ड सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही आगे बढ़ रहा है.
3. विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाना
टूर्नामेंट के स्थगन के दौरान कई विदेशी खिलाड़ी भारत से लौट चुके हैं. अब फ्रेंचाइज़ियां उन्हें वापस बुलाने की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी शनिवार को ही भारत से निकले हैं और यह अभी तय नहीं है कि वे दोबारा लौटेंगे या नहीं. कुछ टीमें जैसे चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, जो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, वे शायद विदेशी खिलाड़ियों के बिना ही बाकी मुकाबलों को पूरा करें.
4. शेड्यूल में बदलाव और डबल हेडर्स
बचे हुए मुकाबलों को सीमित समय में पूरा करने के लिए BCCI डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इससे न सिर्फ टूर्नामेंट को तय समय में पूरा किया जा सकेगा, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बनी अनिश्चितता को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर भी संभव है कि सामान्य सप्ताह भर के गैप के बजाय लगातार मैच कराए जाएं.
यदि हालात इसी तरह नियंत्रण में बने रहते हैं तो संभव है कि IPL 2025 बहुत जल्द फिर से शुरू हो जाएगा. BCCI हर पहलू पर ध्यान दे रहा है. खिलाड़ियों की सुरक्षा, शेड्यूल, सरकारी मंजूरी और विदेशी खिलाड़ियों की वापसी.


