AFG A vs HKG (Photo: @ACCMedia1/@CricketHK)
Afghanistan A National Cricket Team vs Hong Kong National Cricket Team, ACC Men’s T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 9वां मैच आज अफगानिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. अफगानिस्तान ए ने भी टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान ए ने दो मैच खेले हैं. जिसमें दोनों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ए ने पहले मैच में बांग्लादेश ए को 4 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ए को 11 रन से करारी शिकस्त दी. ऐसे में अफगानिस्तान ए की टीम अपने तीसरे मैच में हांगकांग को हराकर अपनी तीसरे दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, हांगकांग ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिमसें दोनों में हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं. ऐसे में वे अफगानिस्तान ए को हराने की पूरी कोशिश करना चाहेंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद हैं. यह भी पढें: IND A Beat UAE, T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Scorecard: भारत ए ने संयुक्त अरब अमीरात को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई, अभिषेक शर्मा ने खेली धुआंधार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 9वां मैच अफगानिस्तान ए और हांगकांग के बीच कब खेला जाएगा?
एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 9वां मैच अफगानिस्तान ए और हांगकांग के बीच 22 अक्टूबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की भारत में अफगानिस्तान ए बनाम हांगकांग के बीच ग्रुप ए का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा. जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी++हॉटस्टार, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान ए: सेदिकुल्लाह अटल (कप्तान), जुबैद अकबरी, करीम जनत, शाहिदुल्लाह, फरीदून दाऊदजई, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, बिलाल सामी, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), कैस अहमद, दरविश रसूली
हांगकांग: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशी रथ, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, ऐजाज खान, मार्टिन कोएत्जी, नसरुल्ला राणा, यासिम मुर्तजा, एहसान खान, अतीक इकबाल, आयुष शुक्ला