
Abhishek Sharma (Photo: BCCI)
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया. अभिषेक शर्मा ने पहले धमाकेदार पारी खेली और 54 गेंदों में 135 रन ठोके. जिसमें 7 चौके और 13 छक्के लगाए. इसके बाद गेंदबाजी में 2 विकेट झटके. अभिषेक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस बीच अभिषेक शर्मा ने शतक लगाते ही एक बड़ा महारेकर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.
यह भी पढें: Abhishek Sharma New Record: अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी
रोहित शर्मा- 35 बॉल vs श्रीलंका
अभिषेक शर्मा- 37 बॉल vs इंग्लैंड
संजू सैमसन- 40 बॉल vs बांग्लादेश
तिलक वर्मा- 41 बॉल vs साउथ अफ्रीका
सूर्यकुमार यादव- 45 बॉल vs श्रीलंका
टी20 इंटरनेशनल में ठोका दूसरा सबसे तेज शतक
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी (टेस्ट खेलने वाले देशों में) ठोका है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 37 गेंदों पर अपना दूसरा टी20 शतक बनाया. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और पांच चौके लगाए. अभिषेक का शतक हमवतन रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड से पीछे है. जिन्होंने 35 गेंदों पर शतक ठोका था. अभिषेक ने शतक बनाने के दौरान मात्र 17 गेंदों में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक भी बनाया. वैसे ओवरआल एस्टोनिया के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
टी20आई क्रिकेट में सबसे तेज शतक
27 गेंद – साहिल चौहान (एस्टोनिया) बनाम साइप्रस
33 गेंद – जान निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामीबिया) बनाम नेपाल
33 गेंद – सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) बनाम गाम्बिया
34 गेंद – कुशल मल्ला (नेपाल) बनाम मंगोलिया
35 गेंद – डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम बांग्लादेश
35 गेंद – रोहित शर्मा (भारत) बनाम श्रीलंका
35 गेंद – सुदेश विक्रमशेखर (चेक गणराज्य) बनाम तुर्की
37 गेंद – अभिषेक शर्मा (भारत) बनाम इंग्लैंड
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के 135 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 97 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से फील साल्ट ने 55 रन बनाए. बायकी और कोई भी 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिला.