IPL2019 – कोलकाता नाईट राइडर्स की दूसरी जीत, उथप्पा की शानदार पारी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2019 छठे मैच में केकेआर (KKR) की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 218 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा है।
केकेआर (KKR) के लिए राणा (63) और रोबिन उथप्पा (नाबाद 67) के अर्धशतकों के बाद आंद्रे रसेल (48) की एक और तूफानी पारी खेली जिसके दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के छठे मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
गेल ने 13 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. गेल के आउट होते ही पंजाब की आधी उम्मीदें भी समाप्त हो गई. पंजाब ने 60 के स्कोर पर सरफराज खान (13) को भी तीसरे विकेट के रूप में खो दिया.इसके बाद किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर (नाबाद 59) ने 15 रन के निजी स्कोर पर सीमा रेखा पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर कुछ अच्छे शॉट लगाए. मिलर और मयंक अग्रवाल (58) ने चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।