IndvsAUS – विराट की शानदार शतक के साथ भारत 250 पर, ऑस्ट्रेलिया की पारी हुई शुरू
ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में भारत के खिलाफ दूसरे डे-नाइट मुकाबले में मिले 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है। दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं।
इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी (116 रन, 120 गेंद, 10 चौके) के बावजूद टीम इंडिया 48.2 ओवर में 250 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत के लिए विराट के अलावा हरफनमौला विजय शंकर (46 रन) दूसरे टॉप स्कोरर रहे।
बता दें कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। टीम की शुरुआत खराब हुई और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) पवेलियन लौट गए थे।
शिखर धवन (21) और अंबाती रायुडू (18) बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन कोहली ने विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर स्थिति को संभाल लिया. विजय शंकर के रन आउट होने के कुछ देर बाद केदार जाधव (11)और धोनी (0)लगातार गेंदों पर आउट हुए. कोहली आठवें विकेट के रूप में पैट कमिंस के शिकार बने। टीम इंडिया की पारी 48.2 ओवर में ही 250 रन पर सिमट गई।