CGTOP36खेल जगत

INDVSAUS ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 237 रनों का टारगेट

जसप्रीत बुमराह ने अपने 10वें और पारी के 50वें ओवर में दस रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया. एलेक्‍स कैरी ने दो चौके लगाए तो भारत को नाथन कूल्‍टर नाइल (28) को विकेट मिला. कंगारू पारी को भारतीय गेंदबाजों ने 236/7 पर रोक लिया है।

दो टी20 मैचों सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलने वाली टीम इंडिया के पास वनडे सीरीज का आगाज जीत से करने का अच्‍छा मौका है, क्‍योंकि हैदराबाद में 237 रन की चुनौती कोई खास नहीं है.आउट होने वाले बल्‍लेबाज़ एरॉन फिंच (0), मार्कस स्‍टोइनिस (37), उस्‍मान ख्‍वाजा (50), पीटर हैंड्सकॉम्‍ब (19) और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (40) हैं. मोहम्‍मद शमी ने अपने छठे ओवर की 5वीं गेंद पर डेब्‍यू करने वाले एश्‍टन टर्नर को बोल्‍ड करके पवेलियन लौटाया. वह 23 गेंद पर एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए।

जबकि भारत के लिए बुमराह, शमी और जाधव ने एक-एक विकेट लिया है तो कुलदीप यादव ने दो शिकार किए हैं. 30वां ओवर भारत के लिए अच्‍छा रहा. कुलदीप के इस ओवर में पांच रन बने और एक विकेट मिला. उन्‍होंने पीटर हैंड्सकॉम्‍ब को धोनी के हाथों स्‍टंम्‍प करवाया. वह 30 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए।

केदार जाधव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. यह विकेट 18.4 ओवर बाद मिला है. मार्कस स्‍टोइनिस को विराट कोहली ने शॉर्ट मिडविकेट पर कैच किया. उन्‍होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 37 रन बनाए।

जबकि दूसरे विकेट के लिए ख्‍वाजा और स्‍टोइनिस के बीच 87 रन की साझेदारी हुई. जसप्रीत बुमराह ने दिलाई पहली सफलता, एरॉन फिंच आउट. ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button