हार के बावजूद विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने भारत को हराया
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघम में खेले गए (ICC world cup) मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में इंग्लैंड ने 31 रन से जीत दर्ज कर ली, लेकिन विराट कोहली ने इस मैच में भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लिया, और ये रिकॉर्ड बतौर कप्तान उन्होंने बनाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 76 गेंद में 66 रन की पारी खेली, और अपनी इस पारी में 7 चौके भी लगाए।
वैसे विराट से आज टीम को उनसे शतकीय पारी की उम्मीद थी, क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि विराट कोहली जब क्रीज पर टिक जाते हैं तो वो अपनी छोटी पारियों को बड़ी पारियों में तब्दील करने में माहिर हैं, लेकिन इस वर्ल्ड कप में वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, अर्धशतक तो लगा रहे हैं लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।
विराट कोहली ने बतौर कप्तान लगातार 5 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार 5 मैच में 5 अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली ने मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जरूर नहीं लगाया था लेकिन फिर उस मैच के बाद लगातार अर्धशतकीय पारी खेली है।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रन और अब इंग्लैंड के खिलाफ 66 रन की पारी खेलकर बतौर कप्तान रिकॉर्ड बना दिया।