खेल जगत
ढिंग एक्सप्रेस हिमा दास का नया कमाल, एक महीने में जीते 5 गोल्ड मैडल
भारत की युवा एथलीट हिमा दास ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. भारत की नई उड़न परी हिमा दास ने शनिवार को एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
हिमा ने चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला पायदान हासिल किया। बता दें कि इसके साथ ही हिमा ने एक महीने के भीतर ही पांचवां गोल्ड मेडल जीत लिया है।
हिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। फोटो के साथ हिमा ने लिखा, ‘चेक गणराज्य में 400 मीटर स्पर्धा में टॉप स्थान पर रहते हुए रेस खत्म की.’
वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, तेरह जुलाई को चेक रिपब्लिक में और सत्रह जुलाई को टाबोर ग्रांड प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।