सुजानपुर बस स्टैंड पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण से बसों को खड़ी करने व मोडऩे में चालकों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और बस चालकों को बसें खड़ी करने के लिए कभी यहां और कभी वहां भेजा जा रहा है जो सही बात नहीं है। प्रशासन इस विषय पर सख्त कार्रवाई करें अन्यथा प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन इस बात को लेकर गंभीर रुख अपनाएगी यह बात व्यास प्राइवेट बस ऑपरेटर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष भीम सिंह रांगड़ा एवं अन्य सदस्यों ने सोमवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर कही है। इस दौरान यूनियन द्वारा एक शिकायत पत्र भी अधिकारी को दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि सुजानपुर बस स्टैंड पर लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है।
मनमाने ढंग से बस स्टैंड पर दुकानदारी सजाई जा रही है और इसका खामियाजा बस चालकों को भुगतना पड़ रहा है। कभी बस चालकों को बसें यहां खड़ी करने के लिए कहा जाता है। कभी यहां से बाहर ले जाने के लिए कहा जाता है। 10- 15 मिनट से ज्यादा यहां बसें खड़ी करने नहीं दी जाती, जो पूरी तरह गलत है। यह जो फैसला लिया गया है इसका हम विरोध करते हैं। तमाम यूनियन के लोगों ने कहा कि सुजानपुर में बस स्टैंड बनाया जाएगा, लेकिन कब बनाया जाएगा इसका कोई अता पता नहीं है। हम लोग नए बस स्टैंड पर चले जाएंगे, लेकिन बस स्टैंड जब तक बनकर तैयार नहीं होता है तब तक जो निर्धारित स्थल हमें दिया गया है। उपमंडल अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि शिकायत पत्र बस यूनियन की तरफ से मिला है, जिसको लेकर एक विशेष बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे कार्यालय में रखी है, जिसमें बस स्टैंड से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए जाएंगें।

