रायपुर। राजधानी रायपुर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने में जुटी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजा जब्त किया है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मुकेश बनिया के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह रायपुर के अपराध जगत में जाना-पहचाना नाम है।
साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाई
घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) कोतवाली केसरी नंदन नायक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर युवक नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहा है। इस सूचना के आधार पर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में घेराबंदी की और मुकेश बनिया को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से गांजा जब्त किया गया है जिसकी मात्रा और बाजार मूल्य का आंकलन किया जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस
पुलिस ने मुकेश बनिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह लंबे समय से गांजे की बिक्री में लिप्त है और पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है कि वह कहां से यह नशीला पदार्थ लाता था और किन लोगों को इसकी आपूर्ति करता था।
कुछ दिन पहले किया था जानलेवा हमला
मुकेश बनिया का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर रहा है। हाल ही में वह एक और बड़ी आपराधिक घटना में शामिल था। जानकारी के अनुसार, राजकुमार कॉलेज के सामने स्थित एक मोहल्ले में मुकेश बनिया ने अपने दो साथियों संजय रक्सेल और रोशन सागर के साथ मिलकर एक परिवार पर जानलेवा हमला किया था। यह हमला बेहद बर्बर तरीके से अंजाम दिया गया था, जिसमें पीड़ित परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस मामले में भी पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और तभी से उन पर पुलिस की कड़ी नजर थी।
संजय रक्सेल और रोशन सागर भी हैं नामी गुंडे
मुकेश बनिया के साथ जिन दो अपराधियों के नाम जुड़े हैं, वे भी रायपुर शहर के बड़े नामचीन हिस्ट्रीशीटर और गुंडा बदमाशों की सूची में आते हैं। संजय रक्सेल और रोशन सागर के खिलाफ भी पहले से दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें मारपीट, अवैध वसूली, धमकी और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस गिरोह का लिंक बड़े नशा रैकेट या किसी संगठित गैंग से तो नहीं है।
पुलिस की निगरानी सूची में थे आरोपी
रायपुर पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को गुंडा सूची में पहले ही शामिल कर रखा है। हालिया घटनाओं के बाद पुलिस इनपर लगातार निगरानी बनाए हुए थी। अब मुकेश की गिरफ्तारी से न सिर्फ नशे के कारोबार में बड़ी सेंध लगी है, बल्कि इससे आने वाले समय में होने वाली आपराधिक घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।
जांच जारी, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
सीएसपी केसरी नंदन नायक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मुकेश बनिया और उसके साथियों का गांजे की तस्करी में और किस-किस से संपर्क था। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया गतिविधियों और बैंकिंग ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है।

