
Durg. दुर्ग। वैशाली नगर थाना पुलिस ने टाउन पेट्रोलिंग के दौरान गौरव पथ स्थित पेट्रोल पंप से दो लक्जरी वाहन (ऑडी और पजेरो) को लावारिस हालत में खड़े पाए जाने पर जप्त किया है। इन वाहनों को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जप्त कर थाना लाया गया है। प्रारंभिक जांच में इन वाहनों का कनेक्शन एक फरार आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली से सामने आया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जप्त वाहन क्रमांक
🔹 ऑडी – DL 1 CS 6642
🔹 पजेरो – DL 1 CQ 1303
पेट्रोल पंप में बिना किसी चालक या मालिक के लावारिस स्थिति में खड़े मिले। पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि शुभम यादव नामक व्यक्ति इन वाहनों में नियमित रूप से डीजल डलवाता था, और यह भी जानकारी मिली कि संभवतः यह वाहन फरार आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली द्वारा चलवाए जा रहे थे। फिलहाल वैशाली नगर थाना पुलिस द्वारा मामले की सूक्ष्म जांच की जा रही है और दोनों वाहनों के मालिकाना हक, दस्तावेज़ों की जांच के साथ-साथ इनका आपराधिक गतिविधियों से संबंध भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का मानना है कि यह मामला किसी बड़े नेटवर्क या आपराधिक गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जिसके चलते हर पहलु को गंभीरता से परखा जा रहा है।

