
Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबांध में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना क्षेत्र में स्थित समा बिरयानी के ऊपर बने सेंट्रल होटल की बताई जा रही है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दी।
घटना की सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस युवक की पहचान और आत्महत्या की वजहों की जांच-पड़ताल कर रही है। होटल स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में आगे की कार्रवाई जारी है।

