
Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में आज भारत विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर मुक्ताकाश मंच द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में शामिल होकर विभाजन के समय अपने घर, परिवार और प्रियजनों को खोने वाले लाखों लोगों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत मौन रैली से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्र, विभिन्न संगठनों के सदस्य और आम नागरिक शामिल हुए। यह रैली विभाजन की उस पीड़ा और बलिदान की याद में निकाली गई, जिसे हमारे पूर्वजों ने सहा। रैली के प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विभाजन के दौरान हुए विस्थापन, हिंसा और जनहानि के प्रति संवेदना व्यक्त की।

