Raipur. रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल अंतर्गत रेल सुविधाओं और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए 30 जून 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर के सभागार में संपन्न होगी।
पूर्व बैठकों में उठाए गए मुद्दों पर हुई प्रगति
सांसद श्री अग्रवाल द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित बैठक में उठाए गए कई महत्वपूर्ण सुझावों पर रेल प्रशासन ने कार्रवाई की है। इनमें शामिल हैं:
कुंभ, होली, छठ और दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशनों का कायाकल्प और उद्घाटन
अन्य स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर
डब्ल्यू.आर.एस कॉलोनी में सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव
राजिम गुड्स शेड का निर्माण कार्य, जिसे मार्च 2026 तक पूर्ण किया जाएगा
कोरोना काल में बंद ट्रेनों का नियमितीकरण, लगभग सभी ट्रेनें बहाल
रायपुर स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था
पार्किंग ठेकेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन, वृक्षारोपण व खारुन रेल विहार में बागवानी कार्य
सरोना स्टेशन को सब-अर्बन स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल की संख्या बढ़ाने पर बल
30 जून की बैठक में होंगे ये मुख्य मुद्दे:
बैठक में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल यात्री सुविधाओं के विस्तार, ट्रेनों की मांग, स्टेशनों के आधुनिकीकरण, व्यापारिक सुविधाओं, सुरक्षा उपायों और पेंडिंग रेल प्रोजेक्ट्स जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रेलवे प्रशासन द्वारा बताया गया है कि रायपुर स्टेशन पर डॉक्टर सेवा हेतु निविदा की प्रक्रिया 9वीं बार जारी की गई है, जिसकी बोली 4 जुलाई को खोली जाएगी।