Raipur. रायपुर। आज नवा रायपुर स्थित आवासीय कार्यालय में कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री राम विचार नेताम से कांकेर विधायक आशाराम नेताम एवं वरिष्ठ नेता पीलाराम नेताम ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों और सुशासन को लेकर सकारात्मक और उत्साहवर्धक चर्चा हुई। भेंट के दौरान नेताम दंपति ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता में “मोदी की गारंटी” को लेकर लगातार भरोसा बढ़ रहा है।
केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से जिस प्रकार योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं, उससे आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है। बैठक में कृषिमंत्री राम विचार नेताम ने भी कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य हर वर्ग तक विकास की पहुंच बनाना है। उन्होंने कांकेर क्षेत्र के विकास और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की और सभी आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया। यह भेंट सौजन्य मुलाकात जरूर थी, लेकिन इसमें प्रदेश की राजनीति, जनविश्वास और सुशासन से जुड़े गंभीर विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ।