
Raipur. रायपुर। भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय की एक प्रमुख सामुदायिक पहल ‘संडे ऑन साइकिल’ काआयोजन हॉकी खिलाड़ियों के साथ बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के हॉकी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आमजन को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी विशेष अतिथि के रूप में साईं के प्रबंधक के. सी. त्रिपाठी बसंतपुर वॉर्ड 46 के पार्षद शेखर यादव वॉर्ड 43 के पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव , NIS हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव,कस्टम अधिकारी दीपेश चौबे , योगेश द्विवेदी, विकास वैष्णव मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली से हुई, जिसे “छत्तीसगढ़ हॉकी” के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डॉ बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल से प्रारंभ होके तेलीपारा,कोस्टा गली से महामाया चौक , बाजार चौक, क्लब चौक, खेलेपारा से होते हुए वापस बलदेव प्रसाद स्कूल में समाप्त हुई तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्र के प्रति एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर मुख्य अतिथि फिरोज़ अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि साइक्लिंग आम लोगों के लिए एक सरल, सस्ती और प्रभावी फिटनेस गतिविधि है। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के उद्देश्य को जमीनी स्तर पर साकार करता है।
कार्यक्रम में नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी यह दर्शाती है कि फिटनेस अब केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी बन चुकी है। श्री अंसारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य बल्कि सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत होता है। भारतीय खेल प्राधिकरण, राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम से शिक्षा, खेल और अनुशासन के माध्यम से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है। _आयोजन में साईं के हांकी कोच परमजीत सिंह , बास्केटबाल कोच कु दिव्या धारव,कु. एहि , समाजसेवी लक्ष्मण यादव, पियूष चितलांग्या, हेमंत यादव,रूपेश साहू,मुन्ना जायसवाल सुखदेव कुमार, सहित , वरिष्ठ खिलाड़ी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच संचालन भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप शर्मा ने की।

