
Shimla. शिमला। अधिकारियों के स्तर पर बीबीएमबी के मसले पर बातचीत हुई है। सूत्रों के अनुसार बीबीएमबी और हिमाचल के अधिकारियों ने कई आंतरिक मसलों पर चर्चा की है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में इसे लेकर बैठक हुई थी जिसमें कुछ मसलों को उठाया गया। बीबीएमबी से अब हिमाचल को वर्ष 2011 के बाद बिजली का हिस्सा दिया जाता है और उसमें बिजली की आपूर्ति और रेट को लेकर कुछ आपसी मसले थे जिन पर चर्चा हुई है। पुरानी देनदारी का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है लिहाजा वहां से जो आदेश होगा उस पर आगे अमल किया जाएगा।
लेकिन कुछ अन्य मामलों पर बीबीएमबी के अधिकारियों के साथ बातचीत का दौर चल रहा है। वर्ष 1966 से वर्ष 2011 तक बीबीएमबी ने जो हिस्सेदारी हिमाचल को देनी है उसका मामला सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच के पास चल पड़ा है। इसमें अगली तारीख भी मिल चुकी है, जहां पर बकाया देनदारी को लेकर फैसला होगा। मगर अभी बीबीएमबी के साथ कुछ मसले वर्तमान में चल रहे हैं, जिनको लेकर अधिकारियों की बातचीत का दौर जारी है। बीबीएमबी के पास हिमाचल की काफी ज्यादा जमीन है और जिस जमीन का वो उपयोग नहीं कर रहा है उसे भी हिमाचल लेना चाहता है। इसे लेकर भी केंद्र सरकार के स्तर पर बात हो रही है।

