
Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दिन दोपहर में हुई एक मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर बरझाड चौक के पास घटित हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले पीड़ित ने बताया कि वह तेलीबांधा श्याम नगर बरझाड चौक के पास रहता है, कक्षा चौथी तक पढ़ा है और ड्राइवरी का काम करता है। 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्यौहार होने की वजह से वह काम पर नहीं गया था। दोपहर करीब 2:30 बजे वह कपूर होटल के पास बैठकर मोबाइल देख रहा था, तभी आरोपी सन्नी सिंधी और छुन्नू अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचे।
पीड़ित का आरोप है कि सन्नी और छुन्नू ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। जब उसने मोबाइल वापस मांगा तो सभी आरोपियों ने एक राय होकर मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर पीड़ित का भाई बोंगो उर्फ दीपक विश्वकर्मा, मुकेश महानंद, दीपक और करण बघेल मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। लेकिन आरोपियों ने इनके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित के अनुसार, सन्नी सिंधी ने अपने हाथ में पहना पंच (लोहे का मुक्का) निकालकर बोंगो उर्फ दीपक विश्वकर्मा के सिर, कान और गाल पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
इस मारपीट में मुकेश महानंद और करण बघेल को भी चोट लगी। पीड़ित का मोबाइल आरोपियों ने पटककर तोड़ दिया और फिर सभी मौके से फरार हो गए। घटना को इलाके के कई लोगों ने देखा और बीच-बचाव भी किया। मारपीट में पीड़ित को गाल, हाथ, पैर और अन्य हिस्सों में चोट आई है। बोंगो उर्फ दीपक विश्वकर्मा के बाएं कान के पास, सिर और गाल पर चोट है, जबकि मुकेश महानंद और करण बघेल को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। पीड़ित ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

