Rajnandgaon.। जिले में अवैध शराब के खिलाफ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देश पर आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत विदेशी शराब, कच्ची महुआ शराब और महुआ लाहन जब्त की गई है। कार्रवाई में तीन अलग-अलग स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई, वहीं दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
बिरेझर से दो आरोपी गिरफ्तार
बिरेझर गांव में आबकारी टीम ने दशरथ साहू से 4 बल्क लीटर और नरेंद्र साहू से 7 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की। दोनों आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क), 34(1)(क) के तहत गिरफ्तार किया गया। एक अन्य बड़ी कार्रवाई में एक फरार आरोपी से बिना नंबर की टीवीएस जूपीटर स्कूटी पर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा बाम्बे स्पेशल व्हिस्की की 350 पाव और 27 बोतलें, कुल 83.250 बल्क लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन आबकारी विभाग ने स्कूटी व शराब जब्त कर धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया है।
मरकाकसा जंगल में महुआ लाहन और शराब जब्ती
मरकाकसा जंगल क्षेत्र में अभियान के दौरान एक अज्ञात आरोपी से 15 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब और 50 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि सभी वृत्त प्रभारियों को होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थलों की नियमित जांच करने और अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आगामी दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।