
Puri पुरी : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पुरी जिले के मंगलाघाट पटाना गांव में राम चरित मानस मंदिर के भव्य ‘शिलान्यास’ समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा पवित्र भूमि-पूजन अनुष्ठान किया गया, जो मंदिर निर्माण के प्रारंभ का संकेत था।

