
Gorakhpur गोरखपुर : गगहा (गोरखपुर)। क्षेत्र के हाटा बाजार में स्थित एक क्लीनिक पर डॉक्टर की लापरवाही से तीन माह की बच्ची कृतिका की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने पत्नी से इंजेक्शन लगवा दिया।
इससे बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्लीनिक संचालक को हिरासत में ले लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। कर्मचारी क्लीनिक के दस्तावेज नहीं दिखा सके। जानकारी के मुताबिक, अस्थौला गांव की रहने वाली बच्ची कृतिका को कुछ दिन पहले बलगम ने जकड़ लिया। उसे बुखार भी आ रहा था।
मां सोनी ने बताया कि शनिवार को उसे हाटा बाजार पर स्थित क्लीनिक पर ले गए। आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टर ने पत्नी से बच्ची को इंजेक्शन लगवा दिया। जबकि, वह डॉक्टर नहीं हैं। इससे बच्ची के शरीर में इंफेक्शन फैल गया। हालत बिगड़ी तो परिजन बड़हलगंज लेकर जा रहे थे। रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को अस्पताल के सामने लेकर पहुंचे और सड़क पर रखकर हंगामा किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जब इस बात की जानकारी सीएमओ को हुई तो क्लीनिक की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा। गगहा सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी बृजेश बरनवाल का कहना है कि क्लीनिक के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
इधर, बच्ची की मां सोनी गगहा थाना परिसर में बिलख रही थीं। एसओ सुशील कुमार चौरसिया का कहना है कि क्लीनिक के संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।

