Sawan Fourth Somwar: सावन के चौथे सोमवार मंदिरों में भक्तों की भीड़, भगवान शिवजी के दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर महाकालेश्वर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु(Watch Video) – INH24 |
छत्तीसगढ़

Sawan Fourth Somwar: सावन के चौथे सोमवार मंदिरों में भक्तों की भीड़, भगवान शिवजी के दर्शन करने काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर महाकालेश्वर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु(Watch Video) – INH24


Sawan Fourth Somwar: सावन के चौथे सोमवार भगवान शिवजी के के दर्शन करने के लिए सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह भस्म आरती की गई तो वही वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई. भगवान शिव का ये प्रिय महिना माना जाता है और इस पुरे महीने शिवजी के भक्त उनकी भक्ति में डूबे रहते है.

सावन का ये चौथा सोमवार होने कि वजह से इसका और ज्यादा महत्व है. वैसे तो भक्त साल भर भगवान शिव की आराधना करते है, लेकिन ये महिना शिवभक्तों के लिए अपने भगवान के लिए ये समर्पित होता है.इस दिन महादेव के भक्त व्रत रखते हैं. शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाते हैं. फिर भगवान शिव से सुख-समृद्धि और मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करते है. ये भी पढ़े :Sawan Teesra Somwar 2024: सावन का आज तीसरा सोमवार, उज्जैन, काशी विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की भीड़-Video

देखें वीडियो :

सावन का चौथा सोमवार आज है. सावन के तीन सोमवार सावन बीत चुके हैं. सोमवार, चौथे सावन, शुक्ल योग और स्वाति नक्षत्र का योग है. इस दिन भद्रा भी लग रही है, लेकिन वह पाताल में रहेगी. सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जाता है.

श्रावण मास के माहत्म्य को देखते हुए ही धार्मिक दृष्टि से इसे सभी महीनों में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. सावन के महीने में देवों के देव महादेव पृथ्वी लोक पर होते हैं. सावन में सोमवार और मंगलवार को व्रत रखने का विधान है. धार्मिक मत है कि सावन में शिवजी की पूजा और व्रत करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है और सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

 





Source link

Related Articles

Back to top button