#Social
HP: ठगी के शिकार ट्रांसपोर्टर के समर्थन में चक्काजाम
Nagrota Bagwan. नगरोटा बगवां। नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर से करोड़ों की ठगी के मामले में व्यापारियों ने सोमवार को 12 बजे तक बाजार बंद रखा। इस दौरान उन्होंने पुराने बस अड्डे पर दो घंटे चक्का जाम किया। इस मौके पर धोखाधड़ी के शिकार ट्रांसपोर्टर व उनके परिजनों, स्टाफ, व्यापारियों व जिला टांस्पोर्टर यूनियन, बुद्धिजीवियों तथा समाजसेवी संगठनों ने पुराने बस अड्डा पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। ठगी के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार न करने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर एंटी ड्रग ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मनोज मेहता ने कहा कि बस ट्रांसपोर्टर के साथ करीब 24 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है, लेकिन पुलिस न जाने किस दबाव में मुख्य आरोपी अनुज कुमार को आज तक
गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आज तक न तो उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, न ही उसके बैंक अकाउंट सील किए है। सभी ने एकजुट होकर पुलिस से तीसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर जिला कांगड़ा ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी किसी के साथ भी हो सकती है तथा जिला कांगड़ा एवं प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन पीडि़त ट्रांसपोर्टर के साथ है। यदि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन की राह अपनाएगी तथा इस मुद्दे को राष्ट्रीय यूनियन के समक्ष भी उठाएगी। इस अवसर पर महिलाएं भी हड़ताल में शामिल हुई। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हिमाद्रि सोनी, पार्षद स्वर्णा वालिया, मधु शर्मा व रीना चौधरी ने भी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। इस अवसर पर एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा तीसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन खत्म करने के उपरांत सभी लोग एसडीएम कार्यालय तक गए और एसडीएम मुनीष शर्मा को ज्ञापन सौंप कर तीसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।