कब है गुप्त नवरात्री, नोट कर लीजिये डेट और शुभ मुहूर्त

नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। पौष, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन पूरे साल में चार बार नवरात्रि पड़ती है। इसमें से दो नवरात्रि सार्वजनिक होती है और दो नवारात्रि को गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस नवरात्रि में तंत्र विद्या का विशेष महत्व होता है और गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है।
चैत्र और आषाढ़ माह की तरह सभी जन-मानस के बीच गुप्त नवरात्रि नहीं मनाई जाती है। गुप्त नवरात्रि की पूजा वे लोग करते हैं जो महाविद्याओं और तंत्र विद्या की साधना करते हैं। जानते हैं आषाढ़ माह में कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि।
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि तिथि
आषाढ़ प्रतिपदा तिथि प्रारंभ- 29 जून सुबह 08:22 पर
आषाढ़ प्रतिपदा समाप्त- 30 जून सुबह 10:49 तक
उदयातिथि के अनुसार आषाढ़ नवरात्रि 30 जून को शुरू होगी जोकि 9 जुलाई को दशमी के दिन समाप्त होगी।
गुप्त नवरात्रि में इन 10 महाविद्याओं की पूजा
आषाढ़ माह में मां दुर्गा नौ स्वरूपों के साथ ही 10 महाविद्याओं की पूजा भी की जाती है। इसमें साधक मां त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां काली, मां तारा देवी, मां त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्ता, मां मातंगी और कमला देवी की साधना करते हैं।