छत्तीसगढ़राज्य

युवती से दुष्कर्म कर किया गर्भवती, फिर करा दिया गर्भपात, समाज ने युवती पर ही लगाया जुर्माना

विश्रामपुरी थाना अंतर्गत आने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देने के बाद कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दी है। पीड़िता के मुताबिक परिवार में पीड़िता की एकमात्र सहारा उसकी मां है, ग्राम छिंदली निवासी युवक से परिचय होने के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया|

गर्भ ठहरने के बाद पीड़िता का गर्भपात भी कराया और पिछले दिनों गाव में बैठक रखकर समाज में बदनामी का भय और पुलिस में शिकायत नहीं करने की बात कहकर ग्रामीणों ने पीड़िता पर ही 5000 का अर्थ दंड भी लगाया। घटना तकरीबन पखवाड़े भर पहले का बताया जा रहा।

आरोप है कि पीड़िता का गौरा गौरी उत्सव के दौरान 10 साल पहले बड़े राजपुर ब्लॉक के ग्राम छिंदली निवासी युवक गुड्डू मरकाम से परिचय हुआ, उसके बाद से युवक शादी करने का लालच देकर कई साल से दुष्कर्म करते आ रहा था , उसी बीच गर्भ ठहरने के बाद पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसने गर्भपात भी कराया|

15 दिन पहले शादी की बात तय करने को कह कर पीड़िता को अपने घर में बुलाया और जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो उल्टे कुछ ग्रामीणों की बैठक रखकर समाज में बदनामी और पुलिस में शिकायत नहीं करने का पीड़िता पर दबाव बनाया और ग्रामीणों ने पीड़िता पर पांच हजार रूपए का अर्थ दंड भी लगाया।कोंडागांव पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button