#Social
Raisen: दो युवकों के शव मिले, क्षेत्र में फैली सनसनी, बिजली करंट लगने से हादसे की आशंका
Raisenरायसेन/सिलवानी । पुलिस थाना सिलवानी क्षेत्र की पुलिस चौकी जैथारी के ग्राम जुझारपुर के पास दो युवकों के शव मंगलवार की रात्रि में मिलने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गया है। दोनो युवकों की फिलहाल पहचान हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश आदिवासी निवासी नूरपुरा, सियाराम आदिवासी निवासी जैथारी के शव ग्राम जुझारपुर में मंगलवार की रात्रि में मिले थे। और घटना स्थल से कटर और पिलास भी मिले हैं । सियाराम आदिवासी इलेक्ट्रिक मोटर बाईडिंग का कार्य करता है। और उनकी खेती ग्राम जुझारपुर में है, जो कि वीरान ग्राम है।पुलिस चौकी जैथारी प्रभारी सत्येंद्र सिंह कुशवाह के मुताबिक बताया जा रहा है कि पहले एक युवक को करंट लगा होगा।उसे बचाने में दूसरे युवक को भी करेंट लग गया होगा। घटना पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। दोनो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया है। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम किया जा रहा है। एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि दोनो युवकों की बिजली करट लगने से मौत हुई है। और घटना पांच दिन पुरानी है, पोस्टमार्टम के लिए शव हॉस्पिटल भेजे गए है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।