RAIPUR BREAKING: मंदिर हसौद में अवैध शराब का किया जा रहा संचालन |
#Social

RAIPUR BREAKING: मंदिर हसौद में अवैध शराब का किया जा रहा संचालन



Raipur. रायपुर। शराब दुकानों की क्रियाकलाप लगातार सुर्खियां बटोर रही है। राजधानी के कई शराब दुकानों की शिकायतें लगातार मिल रही है। विभाग की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण अवैध रूप से आहतो का संचालन, शराब दुकानों में ओवर रेट, देर रात तक शराब दुकानों से अवैध रूप से बिक्री और कोचियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
ताजातरीन मामला मंदिर हसौद में स्थित शराब दुकान का है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध रूप से अहाता संचालित किया जा रहा है। यहां पर अवैध रूप से शराब भी उपलब्ध कराई जाती है। सूत्रों के अनुसार, हरीश चेलक और खोरबाहारा गेंडरे मंदिर हसौद अंग्रेजी शराब भट्ठी के सामने अवैध रूप से अहाता खोलकर रखा है जिनमें सुबह शाम भट्टी खुलने से पहले और बंद होने के बाद रमेश मार्कण्डे और सेल्समैन के संरक्षण में अवैध रूप से शराब का विक्रय करता है। ज्ञात हो कि दोनों के ऊपर कई बार कार्यवाही हो चुकी है लेकिन फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहें है। विभाग को संज्ञान में लेते हुए सख्त कार्रवाई किया जाना आवश्यक हो जाता है ताकि इस तरह से अवैध रूप से संचालित हो रहे अहाते और अवैध रूप से शराब बिक्री को बढ़ावा दिया जाना बंद हो सके।

Related Articles

Back to top button