राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले, कितने में हुई डील, आज ली है बीजेपी की सदस्यता
लोकसभा चुनाव के बीच राधिका खेड़ा आज भाजपा में शामिल हुईं हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। छत्तीसगढ़ में राजीव भवन में उनकी कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हुआ था जिसके बाद उन्होंने बीते कल कांग्रेस नेताओं पर कई प्रकार के आरोप भी मढ़े थे। आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
वहीं कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसकी स्क्रिप्ट पहले से लिख रखी थी, उसके कांग्रेस से इस्तीफा देने और भाजपा ज्वाइन करने के पीछे एक बड़ी वजह है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद खेड़ा ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा था कि रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने पर कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। मुझे भाजपा सरकार या मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला था। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। यह राम विरोधी और हिंदू विरोधी कांग्रेस है। दूसरी और राधिका खेड़ा विवाद को लेकर कांग्रेस में फिलहाल जांच चल रही है। कार्रवाई पार्टी को करनी है। ऐसे में चर्चा है कि पार्टी महिला सुरक्षा को लेकर कुछ कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है।
क्योंकि खेड़ा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को टारगेट करते हुए मामला उठाया था। ऐसे में पार्टी में महिला असुरक्षा को लेकर बाते सामने आई थी। ऐसे में महिला सुरक्षा को लेकर पार्टी में कड़ा संदेश देने के लिए कुछ कांग्रेस नेताओं पर ठीकरा फूट सकता है। क्योंकि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’का नारा खुद प्रियंका गांधी ने दिया था। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ये नारा सुर्खियों में रहा। हालांकि इस नारे के बाद भी कांग्रेस को कोई विशेष लाभ नहीं मिला।
राधिका खेड़ा के बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता उन पर हमलावर हैं। अब कांग्रेस नेता खुलकर उन पर निशाना साध रहे हैं। पुरानी अंदर की बातें भी सामने आ रही है। जिस तरह से कांग्रेस राधिका खेड़ा को घेर रही है। उससे यह भी लगता है कि पार्टी इस मामले में शायद ही कोई कार्रवाई करे। क्योंकि अब बात बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप पर आ गई है।
बीते दिनों खेड़ा के साथ हुए विवाद में सुशील आनंद शुक्ला ने उन पर निशाना साधा था। मानहानि का नोटस भी भेजा है। इसके बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज मंगलवार को राधिका खेड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डील तो हुई है और कितने की डील हुई है ये राधिका खेड़ा बताएं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेताओं को विलुप्त प्रजाति का बताने पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मतदाताओं को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बीजेपी के नेताओं का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।