Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है, जहां एक मजदूर की एक्टिवा उस समय चोरी हो गई जब वह सड़क किनारे शौच के लिए रुका था। घटना 14 अक्टूबर 2025 की रात की है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेकारी निवासी और वर्तमान में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेजबहार में रहने वाले एक मजदूर ने बताया कि वह कल्पतरू पावर प्लांट, खोरपा में मजदूरी का काम करता है। रोजाना अपनी एक्टिवा (क्रमांक CG 04 MT 2178) से वह सेजबहार से खोरपा आता-जाता था। घटना वाले दिन भी वह सामान्य रूप से काम पर गया था और शाम को छुट्टी के बाद अपने वाहन से घर लौट रहा था।
रात्रि करीब 7:30 बजे जब वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खिलोरा के आगे मुजगहन की ओर पहुंचा, तो उसने अपनी एक्टिवा को सड़क किनारे बिना लॉक किए, चाबी सहित खड़ी कर दी और शौच के लिए पास ही बैठ गया। इसी बीच छछानपैरी की दिशा से तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर आए और मौका पाकर उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह जैसे ही लौटा, उसकी एक्टिवा गायब थी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने और स्वयं खोजबीन करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद वह थाना मुजगहन पहुंचा और पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
चोरी हुई एक्टिवा लाल रंग की थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 04 MT 2178, चेसिस नंबर ME4JF50AMMJT689922 और इंजन नंबर JF50ET7690018 है। वाहन की कीमत लगभग 35,000 रुपये बताई गई है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों छछानपैरी, मुजगहन और सेजबहार मार्गों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में 
अनुमान
है कि यह चोरी करने वाला गिरोह ग्रामीण इलाकों से जुड़े शरारती युवकों का हो सकता है, जो सुनसान रास्तों पर मौके की तलाश में रहते हैं। बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन को कभी भी बिना लॉक किए न छोड़ें और सुनसान इलाकों में वाहन पार्किंग से बचें। वहीं, मुजगहन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी युवकों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी की एक्टिवा बरामद की जाएगी।
