Rajnandgaon. राजनांदगांव। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव स्थित निवास स्पीकर हाउस में भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का भव्य स्वागत किया। उपराष्ट्रपति जी के आगमन पर उन्हें सपरिवार सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। संस्कारधानी की पावन भूमि पर आयोजित इस स्वागत समारोह में राजनांदगांव की जनता और प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। यह स्वागत समारोह उपराष्ट्रपति के प्रति सम्मान और छत्तीसगढ़ की संस्कृति तथा परंपराओं को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर था।

