इस हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Big Accident : बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-गोंडा हाईवे पर रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा सोमवार, 14 जुलाई 2025 को सुबह बहराइच रोड पर हुआ। रोडवेज बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल व्यक्ति को तत्काल रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रामनगर थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

