हासन: Ganpati Visarjan Accident: कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा। हादसे में आठ लोगों की मौत हुई तो वहीं ढेरों लोग घायल हो गए हैं।
हासन: Ganpati Visarjan Accident: कर्नाटक के हासन में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा। हादसे में आठ लोगों की मौत हुई तो वहीं ढेरों लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई हैं और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
यह हादसा नेशनल हाईवे-373 पर हुआ और शुरुआती जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वालों में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के पांच छात्र भी शामिल हैं।
घायलों का इलाज जारी
घटना में घायल हुए 25 लोगों में से 18 को हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी सात लोगों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों की स्थिति पर नजर रखे हुए है और कई घायलों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

