Ariyalur LPG Truck Fire: तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु में रसोई गैस ले जा रहे एक ट्रक के पलटने से सिलेंडर ब्लास्ट । यह घटना मंगलवार सुबह तिरुचिरापल्ली से अरियालुर जा रहे एक ट्रक में हुई। पुलिस ने बताया कि वारानवसी पहुंचते ही सिलेंडर फट गए और आग लग गई।
Ariyalur LPG Truck Fire: एक साथ कई सिलेंडर फटने से पास के एक गांव में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडरों के फटने की आवाज़ लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। घायल चालक कनगराज (35) को अरियालुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Ariyalur LPG Truck Fire: विस्फोट के बाद तंजावुर, त्रिची आदि जैसे प्रमुख केंद्रों से अरियालुर जाने वाले सभी वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है। ट्रक के अंदर सिलेंडर फटने की आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाका के बाद अरियालुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

