छांगुर बाबा और उनके गुर्गों पर हिंदू महिलाओं और पुरुषों को धमकाकर, जबरन इस्लाम कबूल कराने और सऊदी अरब, पाकिस्तान जैसे देशों में हिंदू लड़कियों को भेजने के गंभीर आरोप लगे हैं।
UP News : लखनऊ। लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के नेता गोपाल राय ने एक प्रेस वार्ता में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का खुलासा किया। प्रेस वार्ता में कई पीड़िताएं मौजूद थीं, जिन्होंने अपने साथ हुए अत्याचारों की दिल दहलाने वाली कहानियां साझा कीं। छांगुर बाबा और उनके गुर्गों पर हिंदू महिलाओं और पुरुषों को धमकाकर, जबरन इस्लाम कबूल कराने और सऊदी अरब, पाकिस्तान जैसे देशों में हिंदू लड़कियों को भेजने के गंभीर आरोप लगे हैं।
प्रेस वार्ता में कर्नाटक की एक पीड़िता ने रोते हुए बताया, मैं सनातन धर्म की पंडित हूं, मेरा जबरन धर्मांतरण कराया गया। सहारनपुर, बलरामपुर और कर्नाटक में मेरा गैंगरेप हुआ। मैंने सहारनपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि छांगुर बाबा के सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट हैं, जो हिंदू लड़कियों को विदेश भेजने में शामिल हैं। एक अन्य पीड़िता ने कहा, मुझे मारपीट कर सऊदी अरब ले जाया गया, जहां मेरा दर्जनों बार दुष्कर्म हुआ।
औरैया की एक पीड़िता ने आरोप लगाया कि सपा का एक नेता भी छांगुर बाबा के धर्मांतरण के धंधे में शामिल है। पीड़िताओं ने बताया कि बाबा हिंदू पुरुषों को भी निशाना बनाता था और इस्लाम कबूल करने से मना करने पर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवाता था। कर्नाटक की पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई और कहा, योगी बाबा, हिंदू महिलाओं और युवतियों की रक्षा करें।
छांगुर बाबा का देश-विदेश में नेटवर्क-
गोपाल राय ने बताया कि छांगुर बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा के फरीदाबाद, और नेपाल तक फैला हुआ है। हाल ही में फरीदाबाद में भी बाबा द्वारा धर्मांतरण की घटनाएं सामने आई हैं। जांच में पता चला कि बाबा को पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और अन्य देशों से अरबों रुपये की फंडिंग मिली। यूपी एटीएस के अनुसार, बाबा के 40 बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग की पुष्टि हुई है।
विदेशी फंडिंग और आईएसआई कनेक्शन-
गोपाल राय ने दावा किया कि छांगुर बाबा आईएसआई के एजेंटों के संपर्क में हो सकता है। पहले अंगूठी बेचने वाला यह शख्स बाद में धर्मांतरण के धंधे में उतर गया। बाबा ने गरीब, विधवा और असहाय महिलाओं को चमत्कार और इलाज के नाम पर फंसाकर उनका ब्रेनवॉश किया और धर्म परिवर्तन कराया।