यह मामला बागपत के एक मोहल्ले का है. यहां लोगों को एक घर के अंदर से संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं. कुछ देर तक जब आवाजें आती रहीं, तो लोगों को शक हुआ. उन्होंने मोबाइल कैमरे चालू किए और दूसरे रास्ते दीवार पर चढ़कर वीडियो बना लिया. इसके बाद दरवाजा खटखटाने लगे. काफी देर बाद जब दरवाजा खुला तो अंदर एक व्यक्ति एक महिला के साथ मौजूद था. दोनों को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
भीड़ ने तुरंत दोनों को बाहर निकाला. मौके पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को फटकार लगाई. इस दौरान वह बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखाई दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहल्ले के लोग उस व्यक्ति को डांटते हुए कह रहे हैं कि अब दोबारा यहां मत दिखना. वीडियो में लोगों को यह कहते भी सुना जा सकता है कि यह व्यक्ति इससे पहले भी अलग-अलग महिलाओं के साथ इसी घर में आता-जाता देखा गया था, लेकिन इस बार मोहल्ले वालों ने इसे रंगे हाथों पकड़ लिया.घटना के बाद किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में उस व्यक्ति को सिर झुकाए हाथ जोड़ते हुए माफी मांगते देखा जा सकता है, जबकि आसपास खड़े लोग उसे खरी-खोटी सुना रहे हैं. इलाके में अब इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. इस व्यक्ति की बेटी पश्चिम बंगाल में एसडीएम के पद पर है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस के पास अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं पहुंची है.

